Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बीआर पब्लिक स्कूल में मनाई गई राजमाता अहिल्याबाई की जयंती



रवि दुबे

प्रतापगढ़,बाघराय थाना क्षेत्र धनवसिया बी आर पब्लिक स्कूल में सभी बच्चों के साथ शांतिपूर्वक विशाल कार्यक्रम में इंदौर कि महारानी लोक माता देवी अहिल्या बाई होलकर जी कि 297 वी जयंती मनाई गई।


प्रबंधक डॉ.रोहित पाल ने माता जी के ऊपर पुष्प अर्पित कर नमन किया और अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज माता अहिल्या बाई होलकर जी का नाम पूरे विश्व में एक देवी के रूप में जाना जाता है ।


जो आज देश एवम् प्रदेश भर के प्रमुख कार्यालयों एवम् सरकारी संस्थाओं में भव्य तरीके से उनकी जयंती मनाई जा रही है।


सभी सम्मानित शिक्षार्थी एवं विद्यार्थी अहिल्या बाई होलकर जी कि जयंती की खुशी में एक दूसरे को फूल मालाएं भेट करके मिठाईयां खिलाई गई,राजमाता अहिल्याबाई नारी शिक्षा कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण डॉक्टर रोहित पाल जी का योगदान रहा ।


राजमाता अहिल्याबाई की जयंती के कार्यक्रम में उपस्थित प्रिंसिपल निशा सरोज,शिक्षक रीना पाल,अर्चना पाल,सोनू एवं अवनीश विश्वकर्मा राजमाता अहिल्याबाई की जयंती पर अतिथि के रुप में समाज सेवी शिवम पाल,निहाल रावण,विकास जाटव विशिष्ट अतिथि विकास पाल,डॉ अनुराग,रवि,चिंटू जाटव,डॉक्टर रोहित,जाटव,ज्ञानेंद्र जाटव,धर्मेंद्र जाटव कमल राठौर आदि

विद्यार्थी गगन पाल,शिवम पाल,शैलेंद्र कुमार,हर्षित कुमार सचिन,अर्चना पाल,सविता अनिस गौतम,साक्षी यादव,अर्पिता राव, एवं सार्थक यादव सहयोगी श्री राम कैलाश,श्री मन्ना सेठ,सोचू सरोज चाचा श्री राम बाबू सरोज एवं मित्रगण अतुल पाल,रंजीत पाल,विवेक पाल,मूल नाथ खान,रईस खान,शुभम पाल रिंकु पाल,विकास पाल,अभय पाल,अभिनीत पाल राजेश पाल आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे