Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:डीएम ने की बड़ी कार्रवाई,चार कोटेदारों की दुकानों को किया निरस्त



राजू शुक्ला

गोण्डा:  जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया है कि जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के 04 उचित दर विक्रेता के दुकानों को निरस्त किया गया है। 


जिसका विवरण इस प्रकार श्री दिलीप कुमार दुबे उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत विशुनपुर तिवारी, विकास का इटियाथोक के स्टाक में गेहूं 82.85 कुंतल व चावल 45. 41कुंतल व खाद्य तेल 204 पैकेट (प्रत्येक पैकेट 1 लीटर), चना 202 पैकेट (प्रत्येक पैकेट  01 किलो.ग्राम), एवं नमक 136 पैकेट (प्रत्येक पैकेट 1 किलोग्राम) कम पाये जाने के दृष्टिगत उचित दर विक्रेता पर प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कराते हुए समस्त प्रतिभूति की धनराशि जब्त करते हुए उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया है। 


इसके साथ ही श्री कृष्ण तिवारी, उचित दर विक्रेता, ग्राम पंचायत काजीदेवर विकासखंड झंझरी द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में किये जाने के फलस्वरुप समस्त प्रतिभूति की धनराशि जब्त करते हुए उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया है ।


 श्री धनीराम, उचित दर विक्रेता, ग्राम पंचायत भैरमपुर विकासखंड रुपईडीह द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में किये जाने के फलस्वरुप समस्त प्रतिभूति की धनराशि जब्त करते हुए उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया है, एवं श्री गौरी लाल, उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत बैरीपुर रामनाथ, विकासखंड मनकापुर द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में किये जाने के फलस्वरुप समस्त प्रतिभूति की धनराशि जब्त करते हुए उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे