Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहुप्रतीक्षित संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया उद्घाटन



रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र के ग्राम बसेहिया में जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह के प्रस्ताव पर काफी अर्से से प्रतीक्षित संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का जिला पंचायत अध्यक्ष ने उद्घाटन किया।


 इस कार्य को कराये जाने से ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। पंचम राज्य वित्त आयोग योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 की धनराशि से ग्राम पंचायत बसेहिया मुख्य मार्ग से मालिन पुरवा की ओर से लेपन कार्य परियोजना की लंबाई 345 मीटर परियोजना की अनुमानित लागत 20.04 लाख के कार्य का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने किया। 


उद्घाटन से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्माण की गुणवत्ता को देखा। संतुष्ट होने के बाद पूजन-अर्चन कर उद्घाटन किया। 


इस मौके पर उन्होने कहा कि इस मार्ग के लेपन कार्य होने से ग्रामीणों को आवागमन में आसानी होगी। 


उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह द्वारा जो अन्य क्षतिग्रस्त और मरम्मत योग्य मार्गों एवं कार्यों के कराने का प्रस्ताव दिया गया है,उनमें से यह कार्य पूर्ण कराया गया है। 


और शीघ्र ही अवशेष कार्यों को स्वीकृति के पश्चात बजट उपलब्ध होते ही कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। 


इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। 


इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह, सीपी सिंह, गुड्डू सिंह मसौलिया, विवेक सिंह, भूपेंद्र सिंह, बीडीसी प्रदीप सिंह, मान सिंह, मनोज सिंह, गुड्डू सिंह ठेकेदार, रवि प्रताप सिंह, हर्षित सिंह सूर्यवंशी, संतोष सिंह, मो.अजीज, अमन सिंह, पप्पू प्रधान बसेहिया, अभिषेक तिवारी, आनंद तिवारी, उत्तम सिंह, रिंटू सिंह, सत्यम सिंह, राजू,अभय प्रताप सिंह, एमपी मौर्य, तथा भोलू समेत अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे