Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:सेवानिवृत्त हुए पांच परिषदीय शिक्षकों के सम्मान समारोह आयोजित



रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज शिक्षा क्षेत्र के सेवानिवृत्त हुए पांच परिषदीय शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 


यह आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक व कवि सन्तराम सिंह व संचालन कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह ने किया। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह के भाई व कन्हैया लाल इंटर कालेज के प्रवक्ता मनमोहन सिंह, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय रहीं। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, भगवान बक्स सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, बालक राम त्रिपाठी व शिक्षिका उमा श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 


खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद उसकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं। 


शिक्षक सेवाकाल में बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं और सेवा निवृत्त होने के बाद वह समाज को एक नई दिशा देने का काम करते हैं। 


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता अफसर हसन ने सभी शिक्षकों को एकजुट रहने की अपील करते हुए शैक्षिक उन्नयन एवं संगठन के प्रतिबद्धता की बात कही। 


वहीं मुख्य अतिथि प्रवक्ता मनमोहन सिंह ने कहा कि शिक्षक पद से सेवानिवृत्त होता है मगर उसकी जिम्मेदारियों समाज में बढ़ जाती हैं वह परिवार के साथ साथ समाज को भी आईना दिखाने का काम करते हैं। 


कार्यक्रम में दूधनाथ सिंह, इंद्र कुमार सिंह, गौसिया शमशी, अशोक सिंह, मनुवा त्रिपाठी, राजेश कुमार यादव, ज्ञानेश सोनी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सत्यप्रकाश गुप्ता, रश्मि वर्मा, एकता यादव, मिथिलेश सिंह, सानिया सिद्धीकी, प्रदीप कुमार मौर्य, शैलेंद्र चंद्र पाल, श्रुति कीर्ति पांडेय, बेगमती सिंह, हेमलता मिश्रा सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कभी संतराम सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रति कविता प्रस्तुत की जिसे काफी सराहा गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे