Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में रविवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस वर्चुअली मनाया गया । बच्चों ने कला तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में ऑनलाइन ने प्रतिभाग किया ।

जानकारी के अनुसार 12 जून को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ऑन लाइन ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस‘ मनाया गया। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें ऑन लाइन बच्चों को संदेश दिया कि बाल श्रम निषेध दिवस प्रत्येक वर्ष 12 जून को बाल श्रम के वैश्विक मुद्दे और इसे खत्म करने के लिए आवश्यक कार्यवाही एवं प्रयास करने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने 2002 में बाल श्रम के खिलाफ विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का शुभारंभ किया। भारतवर्ष में प्रारंभ से ही बच्चो को ईश्वर का रूप माना जाता है। बच्चों का वर्तमान दृश्य इससे भिन्न है। बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। गरीब बच्चे सबसे अधिक शोषण का शिकार हो रहे है। गरीब बच्चियों का जीवन भी अत्यधिक शोषित है। छोटे-छोटे गरीब बच्चे स्कूल छोड़कर बाल श्रम हेतु मजबूर है। बाल-श्रम मानवाधिकार का खुला उल्लंघन है। यह बच्चों के मानसिक, शारीरिक, आत्मिक, बौद्धिक हितों को प्रभावित करता है। बच्चे आज के परिवेश में घरेलू नौकर का कार्य कर रहे है। वे होटलों, कारखानों, सेवा-केन्द्रों, दुकानो आकद में कार्य कर रहे है, जिससे उनका बचपन पूर्णतया प्रभावित हो रहा है। भारत के संविधान 1950 का अनुच्छेद 24 स्पष्ट करता है कि 14 वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे को ऐसे कार्य पर कारखाने मे न रखा जाये जो खतरनाक हो। इसलिए बाल श्रम पर पूर्णतया रोक लगनी चाहिए। बाल-श्रम की समस्या जड़ से समाप्त होना अति आवश्यक है। साथ ही यह भी बताया कि पिछले कुछ वर्षा से भारत सरकार एवं राज्य सरकारों की पहल इस दिशा में सराहनीय है। उनके द्वारा बच्चों के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं को प्रारंभ किया गया है, जिससे बच्चों के जीवन व शिक्षा पर सकरात्मक प्रभाव दिखे। शिक्षा का अधिकार भी इस दिशा में एक सराहनीय कार्य है। ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस‘ के अवसर पर ऑनलाइन कला व पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। ऑनलाइन कला प्रतियोगिता में कक्षा-एल0के0जी0 से आराध्या यादव कक्षा-यू0के0जी0 से ऋर्षि कन्नौजिया, अंश खण्डेलवाल कक्षा-1 से आराध्या खण्डेलवाल, आरोही खण्डेलवाल तथा कृष्णा कश्यप् कक्षा- 4 से आदिती द्धिवेदी, वैष्णवी श्रीवास्तव, वीरा जायसवाल, अविलरल श्रीवास्तव, रिद्धि श्रीवास्तव एवं आयुश मिश्रा, आशुतोष मिश्रा कक्षा-5 से अनय सिंह, श्रेयांस सिंह ने प्रतिभाग किया। पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता में कक्षा- कक्षा-1 से आराध्या खण्डेलवाल, आरोही खण्डेलवाल तथा कृष्णा कश्यप् कक्षा- 4 से आदिती द्धिवेदी, वैष्णवी श्रीवास्तव, वीरा जायसवाल, अविलरल श्रीवास्तव, रिद्धि श्रीवास्तव एवं आयुश मिश्रा, आशुतोष मिश्रा कक्षा-5 से अनय सिंह, श्रेयांस सिंह ने प्रतिभाग किया। ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर में विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, एवं अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) तथा समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें बच्चों द्वारा कला एवं पोस्टर को देखकर सराहना की तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया। अन्त में प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों द्वारा ऑनलाइन भेजे गये कला तथा पोस्टर मेंकिग को देखते हुए बच्चों की प्रशंसा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे