Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR... एकल विद्यालय द्वारा भजन संध्या का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र के श्रीदत्तगंज बाजार में मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र वन बाबा ने सोमवार सायंकाल श्री हरि कथा भजन संध्या का शुभारंभ पूजन अर्चन के उपरांत दीप प्रज्वलित कर कराया । भजन संध्या आस्का एकल अभियान  द्वारा श्री हरि कथा योजना की भजन टोली ने भजन सुनाया । एकल अभियान द्वारा विभिन्न प्रदेशों से आई हुई व्यास कथा कारों द्वारा भजन के साथ भारत माता आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।


जानकारी के अनुसार 6 जून को बलरामपुर के श्रीदत्तगंज बाजार में एकल अभियान से संबंध श्री हरि कथा योजना के तत्वाधान में भजन संध्या का कार्यक्रम रामलीला मंचन स्थल पर संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर, विशिष्ट अतिथि एकल अभियान श्रीदत्तगंज के संरक्षक जितेंद्र वन व राहुल जयसवाल, विनय जयसवाल, मनीष गुप्ता ने भगवान राम दरबार, कृष्ण भगवान व भारत माता के चित्र पर माला पहना कर दीप प्रज्वलित किए व फूलों से वर्षा किया गया । विभिन्न प्रदेशों से आई हुई व्यास कथा कारों द्वारा भजन व भारत माता आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ । भजन टोली के केंद्रीय प्रमुख राज कुमार व्यास, कथाकार मे सरोजिनी उड़ीसा, नीलम शास्त्री श्रावस्ती, लखीमपुर रोहिनी, नेपाल राष्ट्र जानकी, शिवांगी रायबरेली, रूबी मिश्रा श्रावस्ती, अमेठी प्रयागराज विद्या, कानपुर अंकिता, जय नारायण झारखंड, अच्छे पटवा मथुरा, कुलदीप रथ सारथी अयोध्या, राम कुमार लखीमपुर, शामिल थे । अखिल भारतीय भजन टोली के प्रमुख राजकुमार व सिद्धार्थ पटवा, दीनदयाल जयसवाल, चंद्रेश जयसवाल, आनंद जयसवाल, गोमती प्रसाद जयसवाल, राहुल के घर पर भजन के टोली लोगों ने भोजन प्रसाद पाया । इस कार्यक्रम मे एकल अभियान के संरक्षक जितेंद्र वन बाबा, आयोजक राहुल जयसवाल, संघ अध्यक्ष विनय जयसवाल, मनीष गुप्ता कमलापुरी समाज सेवी निषाद, संदीप पटवा प्रशिक्षण प्रमुख ओम प्रकाश अंचल, अभियान प्रमुख राकेश कुमार अंचल, ग्राम स्वराज प्रमुख जसवंत कुमार, संच प्रमुख रीतू तिवारी व श्री दत्त बाजार के व आसपास गांव के काफी संख्या में महिला पुरुष बच्चे बूढे सभी लोगों ने भजन सुना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे