Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित औद्योगिक घराना बलरामपुर चीनी मिल की शुगर इकाई में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया । शिविर में लखनऊ के अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच तथा परामर्श अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को प्रदान किया गया । शिविर का शुभारंभ बलरामपुर चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक निष्काम गुप्ता एवं अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर एम एम आलम द्वारा फीता काटकर किया गया ।


जानकारी के अनुसार बलरामपुर चीनी मिल के ऑफीसर्स क्लब में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर का शुभारंभ मिल के प्रधान मुख्य महाप्रबंधक निष्काम गुप्ता तथा अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आलम द्वारा किया गया । उद्घाटन के उपरांत प्रधान प्रबंधक एवं उनकी पत्नी ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया । उन्होंने प्रबंध तंत्र के संबंधित अधिकारियों व अपोलो अस्पताल की टीम को बधाई देते हुए कैंप की प्रशंसा की तथा लोगों को सामयिक स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए जागरूक किया । उन्होंने चीनी मिल में कार्यरत कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए भविष्य में भी ऐसे कैंप लगवाने का आश्वासन दिया । 

मिल के प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल ने बताया कि एक दिवसीय हेल्थ चेक अप कैंप में चीनी मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया । शिविर में अपोलो अस्पताल के डॉ अंशुल तिवारी, डॉ अविनाश, डॉक्टर साधना, डॉक्टर अंकित सिंह, सत्यम, बलरामपुर जिले के डेंटिस्ट डॉ मनीष सिंह एवं चीनी मिल की ओर से नीता गुप्ता, मिताली गुप्ता, दीपाली अग्रवाल, मंजू बिष्ट दीपिका ठाकुर, अतेस त्यागी, पूनम चौहान, सुनीता यादव, संध्या चौबे, अपर प्रधान प्रबंधक यांत्रिकी योगेंद्र सिंह बिष्ट, अपर प्रधान प्रबंधक उत्पादन एचडी पांडे, अपर प्रधान प्रबंधक वाणिज्य वीएन ठाकुर, उप प्रधान प्रबंधक उदयवीर सिंह, उप प्रधान प्रबंधक आई टी डी एस चौहान, सहायक प्रधान प्रबंधक प्रोडक्शन डीपी सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी चेतराम सिंह बघेल, श्रम कल्याण अधिकारी शशि प्रकाश सिंह, चीनी मिल मेडिकल टीम के सदस्य रामराज सिंह व सुरेश कुमार सहित अन्य तमाम अधिकारी कर्मचारी तथा उनके परिवार के लोग मौजूद रहे ।

         

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे