Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:संयुक्त किसान मोर्चा की पहल पर अग्निपथ योजना के विरोध में राष्ट्रपति के नाम भाकियू ने SDM को सौंपा ज्ञापन



राकेश श्रीवास्तव

मनकापुर (गोंडा) शुक्रवार को  अग्निपथ योजना  के विरोध में  भारतीय किसान यूनियन  ने विरोध जताया। भाकियू ने प्रदर्शन करते हुए   राष्ट्रपति को सम्बोधित सात सूत्री मांग पत्र  यसडीयम मनकापुर को  सौंपा। 


जिसमे सेना भर्ती की व्यवस्था पूर्ववत रखे जाने एवं  किसान हित से जुड़ी अन्य मांगों को पूरा किए जाने की मांग की गई है।


एक तरफ सरकार अग्निपथ योजना को युवाओं के लिए सुनहरा मौका बताया जा रहा है।वहीं विपक्ष और अन्य संगठन इस योजना पर सरकार को लगातार घेर रहे है। 


शुक्रवार को किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने

जिलाध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी मनकापुर को सात सूत्रीय ज्ञापन  राष्ट्रपति के नाम सौंपा।


 भाकियू ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अग्निपथ योजना युवाओं के साथ किसी छलावे से कम नहीं है।


उन्होंने कहा कि  सरकार को चाहिए कि सेना भर्ती की पुरानी व्यवस्था को बहाल रखा जाए और सभी अग्निवीरो को स्थाई  भर्ती किया जाए ।


 साथ ही उसे सभी सुविधाए भी उपलब्ध कराई जा जाए।भाकियू ने कहा कि सरकार की इस योजना से पूरे देश का युवा आक्रोशित है।


उन्होंने युवाओं से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की अपील भी की।उन्होंने कहा कि सरकार को जिस तरह भूमि अधिग्रहण बिल पर पीछे हटना पड़ा था ।उसी तरह इस योजना को भी वापस लेना होगा।


इसके अलावा भी ज्ञापन के माध्यम से गन्ना भुगतान शीघ्र दिलाने , किसानों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने व नलकूपो पर विद्युत मीटर ना लगाएं जाने की मांग की गई। 


शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। 


इस मौके तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार ,बुधराम मौर्य ,डॉ राजू, बिंदेश्वरी प्रसाद, सहदेव वर्मा, सोनू वर्मा, आकाश, लवकुश कुमार, राजेश कुमार राम सुरेश सहित कई किसान व भाकियू कार्यकर्ता   मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे