Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खाद्य वस्तुओं में जीएसटी की मंहगाई पर पहले ही दिन प्रमोद तिवारी ने दी नोटिस



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। राज्यसभा के मौजूदा सत्र के पहले दिन ही खाद्य वस्तुओं की मंहगाई को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी की दी गई नोटिस पर सरकार के चर्चा न कराने से हंगामा हो उठा। 


राज्यसभा संासद प्रमोद तिवारी ने जीएसटी परिषद के फेैसले लागू होने के तहत आटा, दही तथा खाद्यान्न तेल एवं स्वास्थ्य सेवाओं विकास से जुडे सडक, पुल आदि कार्य अनुबन्धों पर जीएसटी की दरों मे भारी बढोत्तरी को लेकर सरकार से अविलम्बनीय चर्चा कराये जाने को लेकर राज्यसभा सचिवालय को नोटिस दी थी। 


सरकार के द्वारा चर्चा पर राजी न होने की दशा में प्रमोद तिवारी ने इसे अलोकतांत्रिक तथा मंहगाई से देश की जनता के त्राहि त्राहि कर उठने को लेकर गैर जबाबदेही ठहराया। 


इसके बाद सदन का कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने बहिष्कार कर दिया। मंहगाई के मुददे पर सदन में पहले ही दिन सरकार की घेराबंदी को लेकर प्रमोद तिवारी की राज्यसभा मे दी गई। 


नोटिस के बाबत सोमवार को यहां उनके मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे