Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज में मनरेगा मजदूर की जगह लखीमपुर के मजदूर कर रहे कार्य, शिकायत डीएम से लेकर सीएम तक

 


रमेश कुमार मिश्र..

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज विकास खन्ड के ग्रामपंचायत असरथा में मनरेगा मजदूर की जगह लखीमपुर के मजदूरो ने लेली है और ग्रामपंचायत में सड़को की पटाई का कार्य कर रहे है ।



जिससे मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर है जिसकी शिकायत ग्रामसभा के पूर्वप्रधान ने डीएम से लेकर सीएम तक की है।


बताते चले की गोण्डा जिले के तरबगंज विकास खन्ड के ग्रामपंचायत असरथा में सरकार के 100दिन के रोजगार गाँरटी अधिनियम को ग्रामप्रधान द्वारा चुनौती दी जारही है और सड़क पटाई के कार्य में मनरेगा मजदूर की जगह लखीमपुर से मजदूर मगाँकर कार्य कराया जा रहा है ।


जिससे मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुँच गये है जिससे रोजगार गांरटी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।



जिसकी शिकायत ग्रामसभा के पूर्वप्रधान अजय कुमार पाण्डेय ने डीएम से लेकर सीएम तक की और शिकायत में कहा ग्रामपंचायत में सभी कार्य बाहरी मजदूरो से कराया जारहा है। 


जिसकी जाँच होनी चाहिए जिससे गाँव के मजदूरो को रोजगार गांरटी योजना के तहत कार्य मिल सके और उनकी रोजीरोटी चलती रहे ।


अगर शिकायत पर कार्यवाही ना हुई तो सभी मजदूर दूसरे शहरो में जाकर रोजीरोटी की तलाश करने को मजबूर हो जायेगे।और सरकार की रोजगार गांरटी योजना में कोई भी नाम लिखाने को तैयार नही होगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे