Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हर घर शौचालय योजना में हुआ फर्जीवाड़ा,शौचालय का निर्माण सिर्फ कागजों पर


                               आरोप


रवि दुबे 

खबर प्रतापगढ़ के कुंडा तहसील के कालाकांकर ब्लॉक के ग्राम रामपुरगड़ौली से है जहां सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण में हुआ फर्जीवाड़ा कलालकांकर ब्लाक की ग्राम सभा रामपुरगड़ौली में 100 से अधिक शौचालय  कागज पर बनकर पूर्ण हो गये है ।


इन शौचालयों की धनराशि से पूर्व प्रधान ने अपनी जेब गर्म कर ली बारिश के दिनों में ग्रामीणों को सौच के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।


जब ग्रामीणों ने मामले की तहकीकात की तो पता चला कि उनके नाम के शौचालय कागज पर बन कर पूर्ण हो गए है ।


जिसे-लेकर ग्रामीणों में पूर्व प्रधान के खिलाफ रोष उत्पन्न हो गया।सर्वे करने पर पता-चला कि 7-8-साल पूर्व में जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है उनका भी शौचालय का पैसा पास हो गया।


 इस संबंध में जिला मुख्य विकास अधिकारी व डीपीआरओ प्रतापगढ़ ने बताया मामले की जानकारी मिली है ।


टीम गठित करके जांच कर पूर्व प्रधान के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे