Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज सीएचसी अधीक्षक ने फीता काट कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंम्भ



रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अधीक्षक डॉ.सुरेश चन्द्रा ने फीता काट कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंम्भ किया। 


साथ ही जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दस्तक कार्यक्रम की सफलता के लिए शपथ भी दिलाया। 


अधीक्षक  ने कहा कि दिमागी बुखार और कोविड 19 को रोकने के लिए सभी को हर संभव प्रयास करना चाहिए। इसके लिए साफ सफाई अपनाए जाने के साथ ही जल जमाव से बचाव के लिए कार्य करना होगा। 


उन्होंने अभियान में आपसी समन्वय सहभागिता के साथ कार्य करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि यह अत्यन्त ही महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील अभियान है। 


इसमें किसी भी प्रकार की चूक अनेको संक्रामक बीमारियों को बढावा देगी। अधीक्षक ने अभियान को वास्तविक रूप से क्रियान्वित करने में योगदान देंने की अपील की। 


उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 जुलाई तक दस्तक कार्यक्रम चलेगा, जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा घरों तक जाकर लोगों को जागरूक करेंगी।


डॉ.अनुज कुमार, डॉ.सौम्या श्रीवास्तव,  बीपीएम संजय यादव, बीसीपीएम सुरेन्द्र यादव,

बीएएम अतुल कुमार, अरुणेंद्र सिंह, पंकज कुमार सिंह,बीओसी ज्योति पांडे, सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे