Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नौकरी दिलाने के नाम पर वार्ड ब्वाय ने आठ लाख रुपये की ठगी कर थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र




रुपये वापस मांगने पर जेल भिजवाने की दी धमकी

पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की लगाई गुहार

कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र की दो महिलाओं समेत दो युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर जनपद के उपस्वास्थ्य केंद्र सुन्दरवल में तैनात एक वार्ड ब्वाय ने करीब आठ लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया।


जिस पत्र को लेकर जब भुक्तभोगियों ने दिए गए पते पर पहुचे तो उनको ठगी का अहसास हुआ।

जिसको लेकर जब पीड़ितों ने उक्त वार्ड ब्वाय से अपने रुपये वापस मांगे तो उल्टे सभी को चुप न रहने पर जेल भिजवाने की धमकी दे डाली जिसको लेकर सभी पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।


जनपद खीरी के उप स्वास्थ्य केंद्र सुन्दरवल में तैनात वार्ड ब्वाय रविशंकर भार्गव निवासी बाबूराम सर्राफ नगर लखीमपुर ने तीन वर्ष पहले ईसानगर क्षेत्र के भेडहिया निवासी रामनरेश पुत्र गजोधर,रुद्रपुर निवासी बीरेंद्र पुत्र भोलेराम व अंजना पत्नी चंद्रशेखर समेत शांतिदेवी पत्नी बांके लाल निवासी दुबेपुरवा थाना ईसानगर से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 7,70,000 रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। 


जब चारों दिए गए नियुक्ति पत्र के पते पर पहुचें तो वहां उनको कुछ नहीं मिला। जिसको देख इन सभी को वार्ड ब्वाय द्वारा ठगी करने का एहसास हुआ तो सभी वहां से वापस आकर अपने दिए गए रुपये वापस मांगने लगे। 


कुछ दिन यह सिलसिला चलता रहा उसके बाद वार्ड ब्वाय उल्टे सभी को धमकी दे दी कि अगर चुप नहीं रहे तो फर्जी मुक़दमें में फंसाकर जेल भेज दूंगा। 


जिससे घबराए पीड़ितों ने महीनों तक पैसे वापस होने की आस लगाकर उससे संपर्क बनाए रखा। पर मामला जस का तस बना रहा। इसी दौरान वार्ड ब्वाय ने गुरुवार को पैसे देने को कह सभी को सुन्दरवल बुलाया जहां जाने पर वह लापता हो गया। 


जिसको देख चारों से निराश होकर आख़िरकार पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर वार्ड ब्वाय पर कार्रवाई कर ठगे गए रुपये वापस दिलाने की मांग की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे