अखिलेश्वर तिवारी जनपद बलरामपुर की सादुल्लाह नगर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है तथा उसके...
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर की सादुल्लाह नगर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है तथा उसके निशानदेही पर दो चोरी की बाइकों को भी बरामद कर लिया है ।
पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में एवम अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर राजकुमार सरोज द्वारा गठित टीम ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर दो चोरी के मोटरसाइकिल ओं को भी बरामद कर लिया है । बरामद मोटर साइकिल मे यूपी 47 वाई 7436 तथा यूपी 47 एन 7207 शामिल हैं । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अभियुक्त शिवशंकर पुत्र समय दीन उम्र करीब 33 वर्ष निवासी सादुल्लानगर बाजार थाना सादुल्लानगर बताया जा रहा है । गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 हरेकृष्ण उपाध्याय, उ0नि0 अब्दुल कादिर खाँन, का0 धर्मेन्द्र मिश्रा, का0 सुनील सिंह तथा का0 रमेश कुमार शामिल थे ।
COMMENTS