Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फायर ब्रिगेड ने आग से बचाव का रिहर्सल करा कर सुझाया बचाव का उपाय



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ उ.प्र. सरकार के निर्देशन पर मुख्य सचिव द्वारा फायर सर्विस के प्रादेशिक उच्चाधिकारियों एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस लाइन स्थित फायर स्टेशन पर नगर क्षेत्राधिकारी अभय पाण्डेय की उपस्थिति में फायर ब्रिगेड के जनपदीय अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय तथा सब इंस्पेक्टर राधे श्याम दूबे ने अपनी टीम सहित व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक की।


बैठक में फायर स्टेशन पर नगर क्षेत्राधिकारी एवं फायर ब्रिगेडियरों द्वारा अग्नि से बचाव की सामान्य विधियों को बताने के बाद, अग्नि से बचाओ के उपकरणों का रिहर्सल कराकर सभी व्यापारियों को जानकारियां दी।

इसके बाद फायर अधिकारी ने सभी से अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर अग्नि से बचाव हेतु आवश्यकतानुसार उपकरणों को लगवाने का सुझाव देते हुए, सकरी गलियों व घनी बस्ती के बड़े उद्योगपतियों से अनुरोध भी किया कि वे अपने मकान के सबसे ऊपर छत पर 2000 लीटर  पानी की टंकी रखकर उसकी सप्लाई नीचे बाहर लगवा दें, 


जिसमें नीचे साकिट लगा रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से उपलब्ध होने अथवा ना प्रवेश कर पाने पर वहां से पाइप लाइन द्वारा आस-पास या उसी मकान में लगे आग को आसानी से बुझाया जा सके।



बैठक में उपस्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष  राजेंद्र कुमार केसरवानी ने कहा की किसी भी प्रतिष्ठान व आवास में आग लग जाने पर अग्निशमन उपकरणों से ही उसे सरलता से तत्काल बुझाकर भयावह अग्नि-काण्ड से बचा जा सकता है।


उपरोक्त बैठक में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष  राजेंद्र कुमार केसरवानी, जिला महामंत्री संजय सोनी, अभय कुमार खंडेलवाल,  प्रह्लाद खंडेलवाल, उवैदउल्ला जाफरी, पंकज कौशल, सरदार महेंद्र सिंह, सरदार कुलविंदर सिंह, अख़्तर राइन, मुन्ना सोनी, शिव कुमार सोनी, सुनील जायसवाल, शकील अख़्तर, हरीश सोनी, सुभाष कुमार सोनी, प्रदीप यादव, कमलुद्दीन मलिक, एस के समीम, मिंटू , शेख खदान, लवकुश यादव, आशीष सिंह, संजय जैन,अखिल भारतीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाप्रकाश अग्रहरि, कुलदीप सिंह, अर्पित खंडेलवाल आदि अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे