Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डकैती के आरोप में तीन सिपाही गिरफ्तार



विनोद कुमार 

प्रतापगढ़ में तैनात यूपी पुलिस के तीन सिपाही स्वर्ण व्यापारी के भतीजे से चार किलो चांदी लूटकर फरार हो गए. 


प्रयागराज की पुलिस ने तीनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है. अलग-अलग थानों में तैनात तीन सिपाहियों पर गंभीर आरोप लगा है. 


हाथरस जनपद के सादाबाद थाना क्षेत्र के बलबीर गांव के विक्रम सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रयागराज जनपद में उसका भतीजा चांदी का जेवर खरीदने आया था. 


इस दौरान बुलेट सवार 3 लोगों ने अपने को क्राइम ब्रांच का बताते हुए उसके भतीजे हिमांशु से लाखों रुपए कीमती की 4 किलो चांदी जबरन लूट ली और फरार हो गए.


इस मामले की शिकायत पीड़ित ने तत्काल प्रयागराज के शाहगंज थाने में की. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया. 


पीड़ित द्वारा बताए गए बुलेट के नंबर की गहनता से जांच में जुटी पुलिस टीम को पंजीकरण नंबर की पहचान करने में सफलता मिल गई. 


मामले में पुलिस को प्रतापगढ़ जनपद की नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही की बुलेट के नंबर से पहचान हो गई. 


पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों समेत सिपाही को दबोचा लिया  जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यापारी के भतीजे से लूटपाट करने वाले तीन आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही हैं. 


तीनों की प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली कंधई व पुलिस लाइन में तैनाती है. प्रयागराज की पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया है. 


इस घटना पर प्रतापगढ़ पुलिस के आला अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. 


प्रयागराज जनपद की पुलिस इस मामले का जल्द ही खुलासा करने का दावा भी कर रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे