Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:306 गर्भवती की प्रसव पूर्व देखभाल में 17 महिलायें हाई रिस्क प्रेग्नेंसी चिन्हित



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

 करनैलगंज(गोंडा)। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर महिलाओं की जांच कर दवाएं दी गई।


यहां पर 306 गर्भवती की प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) जांच की गई। इसमें 17 महिलाओं को एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) के लिए चिन्हित किया गया। 


अधीक्षक डा.मोहम्मद मुदस्सिर ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आईं गर्भवती की महिला चिकित्सकों द्वारा प्रसव पूर्व सभी जांचें, यूरिन जांच, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व पेट से जुड़ी अन्य जांच की निःशुल्क सुविधा दी गई। 


इसके साथ ही नव दंपति व परिवार नियोजन लाभार्थियों को स्वस्थ परिवार-खुशहाल परिवार के लिए परामर्श भी दिया गया। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने, गर्भवती की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, प्रसव पूर्व जांच एवं उन्हें समय पर उचित इलाज मुहैया कराने के लिए पीएमएसएमए दिवस प्रत्येक माह की नौ तारीख को मनाया जाता है। 


दिवस पर चिकित्सालय पर महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सौम्या श्रीवास्तव द्वारा प्रसव पूर्व जांच की गई। जांच के बाद उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं को चिन्हित किया गया। 


उच्च स्तरीय इकाई पर संदर्भित किया गया एवं निःशुल्क दवा, आवश्यक चिकित्सीय व पोषण परामर्श भी दिया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें स्वस्थ एवं संतुलित खान-पान, आयरन की गोली खाने की सलाह भी दी गई। 


इस मौके पर डा.विभा कुमारी, बीसीपीएम सुरेंद्र यादव बीपीएम, संजय कुमार यादव, काउंसलर पंकज सिंह, स्टाफ नर्स विजेता सिंह, वंदना, कल्पना, सीएचओ पूनम सिंह, लक्ष्मी देवी, रोहित सिंह एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे