पं श्याम त्रिपाठी
इंदौर । इंडियन रेनबुकान कराटे डो एसोसिएशन में देश के पहले ब्लैक बेल्ट आठवां डान कोच बने मास्टर सईद आलम ।
एसोसियशन के अध्यक्ष अमित भट्ट और समुराई डोजो इंडिया की महासचिव भारती जी की उपस्थिति में क्योशी अरविंद कोटनाला ने मास्टर सईद आलम को ब्लैक बेल्ट आठवां डान से सम्मानित किया। चाईबासा में जन्मे सईद आलम के प्रारंभिक कराटे प्रशिक्षक सेंसाई प्रेम दुबे हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि मास्टर सईद आलम पिछले 36 वर्षों से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण बालिका व महिलाओ को प्रदान करने पर अब तक 16 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।
मास्टर सईद आलम की इस उपलब्धि पर प्राप्त करने पर अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर पटेल, मुक्तिपदा सतपथी विकास शर्मा, , मनीष आर्य , ध्रुव शर्मा, विनोद सोनडवले आदि ने बधाई दी।
Tags
SPORT