Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलियाकलां:बेला कलां के पास बाघ ने पशु को बनाया निशाना



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां खीरी:इन दिनों दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर बाघ आबादी व खेतों की तरफ दिखाई दे रहे हैं। 

जंगल से निकल रहे इन बाघों पर वन विभाग अंकुश नहीं लगा पा रहा है। कुछ दिन पहले जंगल के किनारे लोहरा विरान गांव के पास बाघ ने एक गाय को निवाला बनाया था और 15 वर्ष गोलू नामक किशोर पर भी हमला किया था। 


जानकारी के अनुसार बेला के खेतों में कहीं ना कहीं बाघ के पद चिन्ह दिखाई भी दे रहे हैं और बाघ ग्रामीणों के पालतू पशुओं को निवाला भी बना रहा है। 


मंगलवार को पलिया निघासन स्टेट हाईवे के रपटा पुल के पास ग्रामीण रियासत के खेत मे बाघ ने एक बैल को निवाला बना लिया। 


कहीं ना कहीं वन विभाग की लापरवाही बड़े हादसे को दावत दे रही है। वन विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। 


हालांकि अभी तक तो सिर्फ मवेशियों को निशाना बना रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे