Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोला गोकर्ण नाथ मोहम्मदी में संक्रामक बुखार के चपेट में दर्जन भर, कई गवां चुके जान

 


सुरेंद्र जयसवाल 

गोला गोकर्ण नाथ खीरी: मोहम्मदी में पिछले लगभग एक माह मे क्षेत्र में संक्रामक बुखार के फैलने से कई लोगों की जान जा चुकी है।


 कई बुखार की चपेट मे हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद भी इस पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। ग्राम गारवपुर मे शुक्रवार को एक 15 वर्षीय बालिका तराना को बुखार आ गया।


 मोहम्मदी में चिकित्सकों के यहां इलाज कराने के बाद हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए शाहजहांपुर ले गए। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 


ग्रामीणों ने बताया कि बुखार के कारण कई लोग अभी भी बीमारी की चपेट में है। जो मोहम्मदी, गोला व शाहजहांपुर आदि जगहों पर अपना इलाज करा रहे हैं। 


गांव में काफी पानी भरा होने के कारण गंदगी की भरमार हो गई है। इससे तमाम बीमारियां गांव में फैलने से हालात बिगड़ गए हैं। 


वहीं पिछले माह नगर के मुहल्ला बसविरवा में संक्रामक बुखार की चपेट में आने से एक दर्जन तथा भानपुर बनवारी मे तीन चार लोगों की मौत हो चुकी है।


 ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की बुखार के चलते हो रही मौतों से काफी भय व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे