Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज के श्री बालाजी शक्ति धाम मन्दिर में श्रीदुर्गा पूजा जागरण समिति की वार्षिक बैठक संपन्न, लिया यह अहम निर्णय



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। श्रीदुर्गा पूजा जागरण समिति कैलाश बाग की वार्षिक बैठक मंगलवार की रात श्री बालाजी शक्ति धाम मन्दिर में आयोजित हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा व पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। 


बैठक की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल ने की। पंडित लोकेश मिश्रा आचार्य के मंगलाचरण से बैठक का शुभारंभ हुआ। 


इस बार भी सर्वसम्मति से श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के अध्यक्ष सरदार जोगिन्द्र सिंह जानी व महामंत्री गणेश प्रसाद वैश्य को चयनित किया गया। 


इस बार समिति द्वारा देश की आजादी का 75 वाँ वर्ष अमृत महोत्सव भी मनाये जाने का निर्णय लिया गया। जिसके अंर्तगत 26 सितम्बर को होने वाली कलश यात्रा भी तिंरगा यात्रा के रुप में निकाली जायेगी तथा माँ भगवती का नवरात्रि पूजन में भी भारत माता की मूर्ति-स्वरुप की पूजा अर्चना की जायेगी। 


इसके लिए अलग से 11 सदस्य प्रंबधकीय समिति का भी गठन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम धर्म रक्षा सेतु के निर्देशन में होगा। 


बैठक में अशोक शुक्ला, शिवकुमार बाथम, अरुण वैश्य, राजू रस्तोगी, अशोक सिंह, सरदार हरजीत सिंह, मनोज गिरि, मोहित पाण्डेय, अशोक गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजू सोनी, मनोज यज्ञसैनी, ओपी तिवारी,कुन्दन लाल, नीरज जायसवाल, राजू मोदनवाल, अप्पू मोदनवाल, आयूष सोनी, विशाल कौशल, शिवा भट्ठ, अमर सिंह, पं.तानु मिश्रा, सरदार भूपेंद्र सिंह, आजाद सिंह, गोबिन्द सुल्तानिया आदि शामिल रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे