Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:नगर परिषद का चुनाव को लेकर बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां,भाजपा व सपा में टिकट को लेकर रस्साकशी



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। नगर परिषद का चुनाव की नजदीकियों ने नगर में राजनीतिक की सरगर्मियां बढ़ा दी है। संभावित उम्मीदवारों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिए हैं। 


वहीं नगर पालिका के सीमा विस्तार को लेकर भी उठापटक तेज हो गई है। बड़ी पार्टियों में भाजपा व सपा के टिकट को लेकर रस्साकशी भी तेज है। 


नगर पालिका के क्षेत्र विस्तार को लेकर आपत्तियों के बाद जांच कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन ने जिलाधिकारी को भेज दी है। 


रिपोर्ट में जहाँ कुछ गांवों को नगर में न शामिल करने को कहा गया है। वहीं कुछ गांवों में जिनको न शामिल करने के लिए आपत्तियां आई थी। उन्हें नगर में शामिल होने के वाजिब कारण भी बताए गए हैं। 


नगर पालिका विस्तार को लेकर प्राप्त आपत्तियों की जांच कर उपजिलाधिकारी हीरालाल व तहसीलदार नृसिंह नारायन वर्मा ने जांच कर अपनी रिपोर्ट 29 अगस्त को जिलाधिकारी को भेज दी है। 


जिससे एक बार फिर लोगों में नगर के विस्तार को लेकर चर्चा तेज हो गई है। नगर पालिका परिषद करनैलगंज के विस्तार के लिए ग्राम करनैलगंज ग्रामीण सम्पूर्ण, कादीपुर आंशिक, करुवा आंशिक, कुम्हरगढ़ी सम्पूर्ण, सकरौरा ग्रामीण सम्पूर्ण, पिपरी आंशिक, नरायनपुर माझा आंशिक प्रस्तावित है। इसको लेकर यहां के लोगों ने तमाम आपत्तियां दी। 


नगर पालिका परिषद करनैलगंज के सीमा विस्तार पर विरोध जताने वालों में मैना देवी ग्राम प्रधान करनैलगंज ग्रामीण, संदीप निवासी ग्राम कादीपुर, रजिया खातून अध्यक्ष नगर पालिका परिषद करनैलगंज, नुसरत जहाँ, संजय, विक्रम निवासी करनैलगंज ग्रामीण, योगेश कुमार मिश्र निवासी पिपरी, मो.अफजल निवासी सकरौरा ग्रामीण, कुंज बिहारी शुक्ला निवासी नरायनपुर माझा, सुमन सिंह प्रधान पिपरी, प्रधान ग्राम पंचायत कादीपुर जयप्रकाश सिंह , मदन गोपाल , मनोज ज्ञानचन्द्र निवासी ग्राम करूआ व सभासद नगर पालिका परिषद, संजय, विक्रम, रामकुमार निवासी ग्राम करनैलगंज ग्रामीण आदि के नाम शामिल हैं। 


इन लोगों ने अब तक विकास से वंचित व यहाँ के रहने वाले लोगों की निम्न आय को बताते हुए शामिल न करने को कहा है। 


जिस पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने आपत्तियों को निस्तारित कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे