करनैलगंज: शोक सभा का आयोजन कर भाजपा विधायक अरविंद गिरी को दी श्रद्धांजलि



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। भाजपा विधायक अरविन्द गिरि के निधन पर करनैलगंज में शोक सभा आयोजित कर क्षेत्रीय विधायक सहित क्षेत्रवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


विधानसभा क्षेत्र गोला लखीमपुर के भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन पर विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम करुआ स्थित बाबागंज चौराहे पर शनिवार की शाम को शोक सभा का आयोजन किया गया। 


जिसकी अध्यक्षता महंत रमाशंकर गिरी व संचालन अवधेश गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम में स्वर्गीय विधायक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। 


उसके बाद दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया। शोकसभा को सम्बोधित करते हुये स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सिंह ने कहा कि विधायक अरविंद गिरि के निधन से समाज की जो क्षति हुई है उसे पूरा नही किया जा सकता। 


इस मौके पर आशीष गोस्वामी, अनूप गोस्वामी, अन्नू बाबा, मोहित पाण्डेय, आशीष गिरि, कन्हैयालाल वर्मा सहित अन्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर अपने विचार रखे। रामजीलाल मोदनवाल, अशोक सिंह, राजकुमार गोस्वामी, शिवपूजन गोस्वामी, लल्लू सिंह, पारसनाथ गोस्वामी, रामअभिलाष, मुफ़ीस खान, राशीलाल गोस्वामी, मुन्ना चौहान, सरदार भूपेंद्र सिंह  सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने