Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमेठी:सरकार ने जनता से किया वादा 100 दिनों में किया पूरा: गरिमा सिंह


असगर नकी 
अमेठी. विधायक महारानी गरिमा सिंह ने लोगों कि समस्याओं को सुनने के लिये परशुराम पुर (डेढ़ पसार ) मे "चौपाल " लगाया। चौपाल कार्यक्रम मे बोलते हुये उन्होने कहा कि डेढ़ पसार ग्राम सभा के लोगों ने मुझे जो आशीर्वाद प्रदान किया है उसके लिये मै अजीवन ऋणी रहुँगी और सदैव ग्राम सभा की जनता के दुख दर्द और परेशानियों को दूर करने के लिये तत्पर रहुँगी। 

आगे बोलते हुये उन्होने बताया कि सरकार गरीबों के हित मे कार्य कर रही  है और 100 दिन के अंदर ही जनता से किया गया सबसे बड़ा वादा किसानों की  ऋण माफी को कर के दिखाया। प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पूर्व सरकार की  तुलना मे लगभग दो गुना धन देकर गरीबो के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की  है । कार्यक्रम की  अध्यक्षता करते हुये ग्राम प्रधान श्री देव प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि आप क्षेत्र कि पहली विधायक हैं जो जीतने के बाद जनता का धन्यवाद करने आयी है इसके लिये हम सम्पूर्ण ग्रामवासी आपके आभारी हैं , तदोपरान्त प्रधान जी ने बिजली की  समस्या पर विधायक जी का ध्यान आकृष्ट करते हुये कहा कि सरकार ने 18 घंटे का रॉस्टर दिया है किंतु आपातकालिक अघोषित कटौती की  आवृत्ति ने लोगों का जीना हराम कर रखा है इस हेतु MD से बात करके घंटे दो घंटे आपूर्ति कम कर दी जाय किंतु आपात कालिक कटौती बिल्कुल ना हो ।कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ( भाजपा ) श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया । इस मौके पर ग्राम सभा की  भारी भीड़ इकट्ठा रही जिनमे प्रमुख रुप से  राकेश मिश्रा, राजकुमार दुबे, अजय तिवारी , रवि शंकर तिवारी श्याम शंकर पाण्डेय , गिरिजा शंकर शुक्ला, त्रीयुगी नारायण ,अखिलेश शुक्ला, शिव मूर्ति पाण्डेय ,श्रीपाल पाण्डेय , करुणा शंकर , शिव पूजन लाल , कमलेश सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे