Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर :समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले लेखपाल पर गिरी गाज


खुर्शीद खान 
सुलतानपुर। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने आज थाना दोस्तपुर एवं कादीपुर का निरीक्षण किया तथा निस्तारित शिकायतों के गुणवत्ता की समीक्षा की। शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाये जाने पर दोनों थानाध्यक्षों को चेतावनी देते हुये शिकायतों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने थाना दोस्तपुर के निरीक्षण के समय थाना समाधान दिवस से सम्बन्धित रजिस्टर का अवलोकन किया, जिसमें पाया गया कि पिछले समाधान दिवस में कुल 09 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें से मात्र एक शिकायत का निस्तारण हुआ था। जो गुणवत्तापूर्ण नहीं थी। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस वर्तमान सरकार की प्राथमिकता कार्यक्रमों में से है। इसे पूरी गम्भीरता से लेते हुये शिकायतों का समयसीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि लेखपाल जयप्रकाश सिंह अनुपस्थित हैं तथा उनसे सम्बन्धित तीन प्रकरण भी निस्तारण हेतु लम्बित है। इसे गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को सम्बन्धित लेखपाल को  करने के निर्देश दिये। आज निरीक्षण के समय तक कुल 07 शिकायतें प्राप्त हुईं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लेखपालों  के भूमि विवाद से सम्बन्धित रजिस्टर का भी अवलोकन किया। जिसमें पाया गया कि अरगूपुर में तालाब पर अवैध कब्जा अभी तक नहीं हटाया गया है। जिलाधिकारी ने लेखपाल को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि वह पुलिस का सहयोग लेकर आज ही मौके पर जाकर तालाब पर से अवैध कब्जा हटवाये अन्यथा कार्यवाही के लिये तैयार रहें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर थाना परिसर का भी निरीक्षण किया। थाना परिसर में समुचित साफ सफाई मिली। 
थाना कोतवाली कादीपुर का निरीक्षण 
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली कादीपुर का निरीक्षण कर शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि पिछले थाना समाधान दिवस में  कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुई थी , जिनमें 13 शिकायतों का निस्तारण हुआ था। निस्तारित शिकायतों की गुणवत्ता सही नहीं पायी गयी। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष कादीपुर को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि थाना समाधान दिवस को पूरी गम्भीरता से लेते हुये प्राप्त शिकायतों का समसय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय। आज निरीक्षण के समय तक कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर थाना समाधान दिवस से सम्बन्धित रजिस्टर का भी अवलोकन किया। अभी नया रजिस्टर नहीं बनाया गया है तथा शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बर भी अंकित नहीं किये गये हैं। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को नये प्रारूप पर रजिस्टर बनाने एवं शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बर अंकित कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी कादीपुर मोतीलाल सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला को भी निर्देशित किया कि वे थाना समाधान दिवस से सम्बन्धित रजिस्टर पर सभी प्रविष्टियां अंकित कराते हुये प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय सीमा के अन्दर कराना सुनिश्चित करायें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे