मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या करने का आरोप
खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।बीते दिनों शहर के गोलाघाट स्थित गोमती नदी के पुल से कूदकर जान देने वाली युवती की मौत की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती जा रही है।अपने पड़ोसी युवक से प्रेम विवाह करने वाली युवती ने किन परिस्थितियों में ये कदम उठाया,वह चर्चा का विषय बना हुआ है।मृतका के पिता ने उसके पति पर हत्या करके शव् नदी में फेंक देने का आरोप लगते हुए कोतवाली नगर में तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बल्दीराय के तिवारी का पुरवा ऐंजर निवासी राधेश्याम तिवारी की पुत्री सरिता ने एक माह पूर्व ही पड़ोस के दिनेश पुत्र राम सहाय तिवारी से प्रेमविवाह किया था।लखनऊ के आर्यसमाज मन्दिर में प्रेम विवाह के उपरांत कोर्ट मैरिज भी किया था।जिसके बाद से दिनेश व् सरिता दीवानी के पास कमरा किराये पर लेकर रहने लगे।गुरुवार की देर शाम एक युवती के गोमती पुल से नदी में कूदने की सूंचना मिली।पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की किन्तु सफलता नहीं मिली।अगले दिन प्रातः 10 बजे उसका शव नदी से बरामद हुआ।मृतका के पिता ने उसके पति पर हत्या कर शव नदी में डॉल देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।उधर पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजवाया है।प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा का कहना है की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ