Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैज़ाबाद:सिक्के को लेकर असमंजस में दुकानदार


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद:सिक्के को लेकर आम आदमी और दुकानदार असमंजस की स्थिति में है बैंक भी सिक्का लेने में आनाकानी कर रहे हैं कोई भी या नहीं जवाब दे रहा है कि इन सिक्कों का क्या किया जाए बड़े अधिकारी भी अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं 10 ,5 ,1 और 2 की भारतीय मुद्रा का तिरस्कार भारत में ही होना कैसी विडंबना है जिससे गरीब से लेकर अमीर तक उपभोक्ता से लेकर दुकानदार तक सब के सब परेशान हैं सबके सामने यह यक्ष प्रश्न है कि इन सिक्कों का क्या किया जाए जबकि बैंक भी लिखति न देकर सिक्का लेने के लिए खाताधारकों को वापस करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं 
मामला विकासखंड मया अंतर्गत महबूबगंज कस्बे का है सोमवार को बाद दोपहर लगभग 3:00 बजे खाताधारक ओमकार गुप्ता ने 5000 का 10 और पांच का सिक्का महबूबगंज स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में जमा करने के लिए भेजा बैंक के कैशियर बीबी सिंह द्वारा पैसा लेने से साफ मना कर दिया गया इस विषय में बादल गुप्ता ने जिला अग्रणी प्रबंधक अनिल कुमार सिंह से मोबाइल से बात की तो उन्होंने कहा कि आप बैंक से लिखित ले लीजिए जब मैनेजर से बात करने को कहा तो उन्होंने फोन काट दिया यह बात यह बात पूरे बाजार में फैल गई कि बैंक सिक्का नहीं लेगा और बाजार की कुछ व्यापारियों ने जाकर बैंक मैनेजर से इस  विषय में बात की तो मैनेजर के कहने पर खजांची बी बी सिंह सिक्का लेने को तैयार हो गए और बोले बैठो समय मिलेगा तो जमा करेंगे इस तरह प्रदीप कुमार और सुनील कुमार शाम 4:15 बजे तक बैंक में बैठे रहे और सिक्का नहीं जमा हुआ अंत में वापस चले आए जिसे लेकर व्यापार मंडल सकते में है व्यापार मंडल अध्यक्ष उदयभान गुप्ता ने कहा कि यदि हम सिक्का लेने से इनकार करते हैं तो हमारे ऊपर कानूनी कार्यवाही होती है हम लोगों के पास 20 ,25 हजार के सिक्के जमा हो गए हैं उनका हम क्या करें महबूब गंज के बादल गुप्ता दीपक गुप्ता रमेश गुप्ता राज कुमार कसौधन आदि ने कहा कि यदि बैंक ने कल हमारे सिक्के नहीं जमा किया तो हम लोग बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे सिक्के के चलन को लेकर ऐसी ही असमंजस  की स्थित दिलासी गंज गोसाईगंज बंधन पुर कस्बों में भी बनी हुई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे