अमेठी. जिले केतिलोई-इन्हौना मार्ग पर लोधवरिया नाईया नाला के निकट 69 करोड़ की लागत से एनएचआरएम के तहत बन रहे 200 बेड के अस्पताल की जमीन न मिल पाने का विवाद आज प्रशासन ने हल कर दी।अस्पताल के ठीक सामने पड़ रही जीएस लैण्ड पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। बुधवार की सुबह प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे को हटा दिया। प्रशासन का बुलडोजर गरजा और अतिक्रमण ध्वस्त हो गया। इस अवैध कब्जे के चलते जिन लोगो की जमीन अस्पताल निर्माण में चली गई है उन्हें जमीन नही मिल पा रही थी। बुधवार की सुबह प्रसाशन पूरे तामझाम के साथ मौके पर पहुचा और अवैध कब्जे को ढहा दिया। 8 अप्रैल को तिलोई विधानसभा के दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सामने भी जमीन का मामला उठा था। जिसे मंत्री ने गंम्भीर से लेते हुए अमेठी जिला प्रशासन को समस्या का समाधान करने को कहा था।बुधवार सुबह राजस्व व पुलिस टीम द्वारा अस्पताल मे बन रही सारी बाधाओं को समाप्त कर दिया। एसडीएम तिलोई अशोक कुमार शुक्ला , तहसीलदार, सीओ डा. बीनू सिंह समेत सर्किल के चारो थानों की पुलिस, महिला थाना और राजस्व विभाग के लोग मौके पर मौजूद रहे।
200 बेडों वाले हास्पिटल की ज़मीन पर प्रशासन ने दिलाया कब्जा, स्मृति ईरानी ने दिए थे निर्देश
अगस्त 23, 2017
0
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ