राकेश गिरी
बस्ती । स्काउट गाइड और योग प्रशिक्षण से छात्रों का जीवन संवरता है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों मंे ऐसे आयोजन सराहनीय हैं। यह विचार ब्लाक सह समन्वयक अजय कुमार पाल ने व्यक्त किया। वे शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनकटी में तीन दिवसीय स्काउट गाइड एवं योग शिविर के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
समापन अवसर पर टेन्ट निरीक्षण, रंगोली, बिना बरतन के भोजन बनाने आदि विधाओं को छात्रों ने प्रदर्शन किया। बेस्ट गाइड कुं. ज्वाला, और बेस्ट स्काउट इश्तियाक अहमद को चुना गया। रंगोली प्रतियोगिता में वृजेश की हिरन टोली प्रथम, विशाल की चीता टोली द्वितीय स्थान पर, टेण्ट पीचिंग में अभिषेक की शेर टोली प्रथम और सिद्दीक की चीता टोली द्वितीय स्थान पर रही। बिना बरतन के भोजन बनाने की प्रतियोगिता में वृजेश की चीता टोली प्रथम, विशाल की हरिन टोली ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सोशल एक्शन नेटवर्क की ओर से सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, जिला स्काउट मास्टर कुलदीप ने प्रतिभागियों को योगासान, साहसिक क्रिया कलाप, टेन्ट बनाने की विधि आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर मो. खालिद, राजलक्ष्मी, प्रीती मिश्रा, नन्दलाल शर्मा, दुर्गेश राव, अब्दुल मारूफ, मो. इकबाल, अनुपमा पाण्डेय, हरिनाथ उपाध्याय, अनिल यादव, खुशबू, संजूलता, सोनल अग्रहरि, दीपिका अग्रहरि, राजेश सिंह, मु. हासिम के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ