Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती :क्षेत्रपंचायत सदस्यों का प्रमुखों से नाराजगी या सत्ता का दबाव या पैसों की भूख:चन्द्रमणिपाण्डेय



राकेश गिरी 

बस्ती : प्रमुखों के सत्ता परिवर्तन की चल रही हवा व उसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए रालोद नेता चन्द्रमणि ने रजिस्टार उच्च न्यायालय इलाहाबाद व राज्यपाल उ.प्र.तथा चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि जब क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जनता चुनती है क्षेत्र के विकास हेतु तो ये क्षेत्र के विकास में रोल माँडल न बनकर सत्ता के कठपुतली कैसे बन जाते हैं जिसकी सत्ता उसी का प्रमुख चंद रूपया लेकर बनाते हुए विकास गिरवी रख देते हैं सरकार अविश्वास के बाद प्रमुखों का चुनाव सीधे जनता द्वारा कराने के सम्बन्ध में कदम उठाये ताकि सत्ता का दुरूपयोग व बी.डी.सी.की मनमानी बंद हो उन्होने क्षेत्र के नरायनपुर पौली सहरायें के ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा कि ऐसे सदस्यों का जनता को घेराव कर पंचायत कर पूंछना चाहिए कि हमने आपको बी.डी.सी.बनाया या किसी दल या सांसद विधायक या नेता ने हमने विकास हेतु चुना था या बिकने डरने हेतु 
समझ में नहीं आता कि जब तक वही प्रमुख सत्ता में होता है किसी को नाराजगी नहीं होती सत्ता से हटते ही किस बात की नाराजगी पहली बात सत्ता परिवर्तन के बाद प्रमुख का हनक समाप्त होता है सदस्य दबाव देकर काम ले सकते हैं दूसरे वो भी अपने सम्मान हित में सदस्यों का मान अधिक करेगा जबकि सत्ता वाला वही करेगा जो आज तक के सत्ता वाले करते आये भाजपा के सांसद विधायक विकास कर चुके अब प्रमुखों की बारी है प्रमुखों के बाद देखिये क्या करते हैं
खेद का विषय है बी.डी.सी.लोग ये वहीं देख रहे कि सपनों का भारत,दो करोड रोजगार, कृषि उत्पाद का मूल्य डेढ गुना,सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा, स्वच्छ भारत,निर्मल गंगा,काले धन में हर परिवार को पन्द्रह लाख की हिस्सेदारी,गड्ढा मुक्त सडक, भ्रष्टाचार मुक्त प्रसासन,क्राइम मुक्त देश प्रदेश, एक के बदले बीस सिर, स्कूलों में पढाई, स्पतालों में दवाई,कुल मिलाकर अच्छे दिन रामराज्य देने जैसे हर मुद्दे पर फेल सरकार के खेल के प्रति कब आगे आयेंगें समाजसेवी जनप्रतिनिघि क्या जब तक अन्ना व रामदेव जी आगे नहीं आते तब तक हमें कोई परेशानी नहीं है देशी सरकारों का विरोध न कर पाने वाले आज के राष्ट्र भक्त पता नहीं कैसे विदेशी सरकारों का विरोध करते 
उन्होने कहा कि हमें या हमारे दल को न प्रमुखी मिल रही है न जा रही है ये तो हर सरकारों की भांति राष्ट्रवादी सरकार में परिवर्तन देखकर समझ में नहीं ई रहा कि जनता मूलभूत सुविधाओं के विकाश हेतु सत्ता परिवर्तित करती है या साम्राज्य विस्तार हेतु जिसे देखो वही सत्ता पाते ही साम्राज्य विस्तार में जुट जाती है आजादी से आज तक किसान मसीहा चौ.चरण सिंह के अलावां किसी ने देश का आत्मा किसान नौजवान गांव खेत खलिहान पर ध्यान ही नहीं दिया इस मौके पर राजेश सिंह अनीश पाण्डेय विमल पाण्डेय बृजेश पाण्डेय सन्तोष पाठक राम किशोर पटेल रमेशर चौधरी अरविन्द गौड पवन शर्मा विजय चौधरी लवकुश सिंह रामकुमार बजरंगी चौहान मोतीलाल गौतम रामसरन चौहान  शिवबालक गौतम संवारे सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे