डॉ ओपी भारती
गोंडा : वजीरगंज क्षेत्र में विद्युतआपूर्ति का बहुत बुरा हाल है। 20 घंटे विद्युत आपूर्ति करने का दावा महज लॉलीपॉप बन कर रह गया है। निरंकुश विद्युत विभाग के कर्मचारियो के लिए रोस्टर कोई मायने नही रखती है। जब चाहा तब सप्लाई दिया और जब चाहा तब काट दिया। कभी भी दो घंटे तक निर्बाध रूप से आपूर्ति विभाग नही दे सका है। डुमरिया डीह उपकेंद्र की कृपा कुछ खास क्षेत्रों पर विशेष रहती है और उस खास क्षेत्र को सप्लाई देने के लिए अन्य क्षेत्रों की सप्लाई काट दी जाती है। शनिवार शाम से ठप हुई विद्युत आपूर्ति रविवार दोपहर को सिर्फ एक घन्टे के लिये बहाल होने के बाद फिर ठप हो गई , जिससे डुमरियाडीह व नवाबगंज उपकेंद्रों के हजारों उपभोक्ता व् तीन लाख से ज्यादा की आबादी गर्मी व् उमस से परेशान रही। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति डुमरियाडीह व नवाबगंज उप केंद्र से की जाती है । शनिवार शाम से ठप हुई विद्युत आपूर्ति रविवार दोपहर को एक घन्टे के लिए चालू की गई और फिर बन्द कर दी गई जो रविवार देर रात तक नही बहाल की जा सकी है। इस सन्दर्भ में अधिशासी अभियंता द्वितीय ने बताया कि लगभग 16 घण्टे की आपूर्ति बाधित होने का कारण ग्रिड में आई खराबी थी,जबकि वर्तमान में आपूर्ति बाधित होने का कारण लोकल फाल्ट है, जिसे ठीक कराया जा रहा है। अब देखना यह है कि विद्युत सप्लाई कब तक चालू हो पाती है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ