Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:फसल ऋण मोचन योजना से सम्बन्धित कार्यवाही समय से पूर्ण करें:डीएम



सुलतानपुर जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि फसल ऋण मोचन योजना के क्रियान्वयन से सम्बन्धित सभी कार्य समय से पूर्ण किये जाये। यह योजना शासन की सर्वोच्य प्राथमिकता प्राप्त योजना है। इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी आज लधु एवं सीमान्त कृषकों के उन्नयन एवं सतत् विकास के लिए फसली ऋण मोचन योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय समिति (डी0एल0सी0) की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने बताया कि लधु एवं सीमान्त कृषकों को फसल ऋण मोचन योजना के सम्बन्ध में अर्ह एवं अनर्ह का चिन्हांकन कर लिया गया है। डिमान्ड कल दिनांक 21 अगस्त को जनरेट होगी। उन्होंने समीक्षा में पाया कि सभी बैंकों द्वारा डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 
जिलाधिकारी ने बताया कि लधु एवं सीमान्त कृषकों को शिविरों के माध्यम से वितरण हेतु फसल ऋण मोचन योजना सम्बन्धी प्रमाण-पत्र भी सूचना विभाग के माध्यम से प्राप्त हो चुके है। इस सम्बन्ध में उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों के आयोजन से पूर्व प्रमाण-पत्रों पर प्रिटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरनाथ राय, उपनिदेशक कृषि शैलेन्द्र शाही, जिला सूचना अधिकारी आर0बी0सिंह, जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार वर्मा, एल0डी0एम0 शैलेन्द्र कुमार, स्टेट बैंक के कोआर्डिनेटर श्री शर्मा सहित उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं सम्बन्धित बैंको के जिला समन्वयक व समिति के सदस्यगण उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे