राकेश गिरी
बस्ती । भारतीय किसान यूनियन की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष राम मनोहर चौधरी की अध्यक्षता में शिवा कालोनी में सम्पन्न हुई। बैठक के बाद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने अपर जिलाधिकारी से मिलकर किसान समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। उन्होने जिलाधिकारी से वार्ता के बाद विन्दुवार निस्तारण का आश्वासन दिया है।
भाकियू की बैठक में संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान चलाये जाने के साथ ही बकाया गन्ना का व्याज समेत भुगतान, धान, गेहूं बिक्री के बकाया भुगतान, गन्ना मूल्य में बढोत्तरी, ग्रामीण क्षेत्रों मंे विद्युत मूल्य वृद्धि, राशन कार्ड, बिद्युत आपूर्ति, छुट्टा पशुओं के आतंक से फसलों को होने वाली क्षति आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि यदि किसान, श्रमिकों की समस्याओं का शीघ्र समुचित समाधान न हुआ तो भाकियू आन्दोलन छेड़ने को बाध्य होगी। बैठक में छुट्टा आवारा पशुओं, साड़ों आदि के द्वारा फसल की क्षति का मुद्दा छाया रहा।
बैठक और अपर जिलाधिकारी से वार्ता के दौरान मण्डल महासचिव शोभाराम ठाकुर, उपाध्यक्ष दिवान चन्द पटेल के साथ ही डा. आर.पी. चौधरी, जयराम वर्मा, रामचन्दर चौधरी, हृदयराम, कन्हैया किसान, विजय बहादुर मौर्य, फूलचंद, राम सूरत के साथ ही भाकियू के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ