बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में रेल लाइन पार कर रही मादा टाइगर की शनिवार तड़के ट्रेन से कट कर मौत हो गई। मैलानी-बहराइच रेल प्रखंड पर बिछिया रेलवे स्टेशन के निकट यह घटना हुई। पोस्टमार्टम के लिए उसका शव बरेली भेजा जाएगा। दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने प्रारम्भिक जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की है।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में मैलानी-बहराइच रेल प्रखंड पर तड़के लगभग तीन व चार बजे के बीच मादा टाइगर रेल लाइन पार कर रही थी। पटरी के दोनों किनारों पर पानी भरा होने के कारण वह लाइन पार नहीं कर सकी। इस बीच बिछिया व कैलाशपुरी के बीच रेलवे के गेट नम्बर 95 के पास मैलानी से बहराइच जा रही ट्रेन की चपेट में आ गयी। इस हादसे में उसका पैर कट गया। ट्रेन उसे कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उसकी उम्र दो वर्ष आंकी गई है। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ जेपी सिंह, रेंजर रवि सिंह, वन रक्षक कबीरुल हसन व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के परियोजना अधिकारी दबीर हसन आदि मौके पर पहुंच गए।दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर सुनील चौधरी ने घटना की प्रारम्भिक जांच के लिए सुजौली के पशु चिकित्साधिकारी के सुपरवीजन में डीएफओ, रेंजर व विश्व प्रकृतिनिधि भारत के परियोजना अधिकारी दबीर हसन की चार सदस्यीय टीम गठित की है। फील्ड डायरेक्टर ने टाइग्रेस के शव को आरबीआरआई (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र) बरेली भेजने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ