Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वूमेन्स पाॅवर सोसायटी आफ इंडिया ने चंड़ीगढ में बहराइच की सरिता को किया सम्मानित


बहराइच। जश्न-ए-आजादी के समारोह में "इंडियन प्राउड अवार्ड" से देश के 11 विभूतियों को सम्मानित किया गया जिस कतार में बहराईच की चौधरी सरिता पटेल  ने भी अपना नाम दर्ज कराया  सरिता ने कहा कि ईमानदारी से समाजसेवा का कोई विकल्प नही समाज में अपने को साबित करने के लिए संकल्प जरूरी है समारोह की शुरुआत नार्थ जोन के सिनियर सिविल डिफैंस आॅफिसर राजेंद्र कपूर ने किया विशिष्ट अतिथि अवतार ढिल्लों एवं मुख्य अतिथि डाक्टर सीमा शर्मा रही इन लोगों के कर कमलों द्वारा भारत के अलग अलग क्षेत्रों एवं राज्यों की महान विभूतियों को उनके समाज में अतुल्य योगदान को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरिता भी सम्मानित विभूतियों में सूचिबद्ध हो गयी डिफेंस आफिसर  कपूर ने कहा कि सरिता पटेल को उनके तीन साल के अनवरत अनथके प्रयास का ये अवार्ड प्रतिफल है।मोनिका अरोरा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की हम सभी विभूतियों को अच्छे योगदान की प्रशंसा करते हैं तथा बेटियों के सफल कारनामें की धुन बज चुकी है हर गलियों अब बेटियों को जगाना है इस दौरान मुम्बई, हरियाणा मोहाली, पंजाब, पानीपत, कुरक्षेत्र की भी कुछ समाजसेवी सम्मानित हुई,जिसमें दीपक अरोरा,ललिता मेहरवाल, डाक्टर धर्मपाल, सिरोही, महताब खान आदि सामाजिक जन भी सम्मान भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे