Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:जब गैस सिलेंडर ने भूखों मरने से बचाया


अखिलेश तिवारी


बलरामपुर । जिले के तीनो तहसीलों में आई भीषण बाढ़ में डूबे हुए एक परिवार ने अपने साथ  कई परिवारों को भूखों मरने से  प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना के सिलेंडर से बचा लिया ।  जब सारे गाँव में 5 से 6 फिट पानी से बह रहा था किसी के पास कोई आसरा नहीं था तो इस परिवार को मिले सिलेंडर ने न सिर्फ अपने बच्चों भूखों मरने से बचाया बल्कि आसपास के बच्चों की भी सहायता की ।
          जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर में बाढ़ की तबाही में बहुत कुछ बर्बाद हो गया । खेतो के फसल बह गये और बचे  खेतो में 2 फिट तक बालू भर गया तथा घर और झोपडी बह गये। वहीं थाना महराजगंज तराई के गावँ रामगढ़ मैटहवा के रामेश्वर ने बताया की उज्ज्वला योजना के सिलेंडर ने उसके बच्चों को भूखों मरने से बचा लिया । जब सैलाब आया तो उनके सिलेंडर व घर का सामान बहने लगा । गैस सिलेंडर को रस्सी के सहारे पेड़ से बांध दिया तथा  किसी तरह कुछ अनाज और परिवार सहित छत पर चला गया । चारो तरफ पानी ही पानी था । उसके पास एकमात्र एक कमरे का छत था उसमे भी दरार आ गया बाकी सब कच्चा माकन था जो बह गया । ऐसे में 5 दिन तक वो इसी उज्ज्वला योजना द्वारा मिले सिलेंडर से खाना बना कर परिवार को भूखों मरने से बचाया साथ ही आसपास के परिवार जिनके पास कुछ नहीं था उनकी भी मदद की । हालांकि बाढ़ में उसका और कुछ नही बचा अनाज व् अन्य सामान खराब हो गये। जिले में बाढ़ की स्थिति में स्थिति में धीरे धीरे सुधार हो रहा है जिला प्रशासन राहत कार्य में लगा है। सांसद श्रावस्ती ने कहा की नुकसान का आंकलन किया जा रहा है जिनके आवास बह गये हैं उन्हें प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास दिया जायेगा। फसलों के नुकसान का आंकलन कराकर मुवावजा दिलाया जायेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे