Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पेश की आपसी भाईचारे की मिसाल

 
अखिलेश तिवारी

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के छठ के दिन कराया भंडारा

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की गई । मुस्लिम समुदाय के समाजसेवी साबान अली के नेतृत्व में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के छठवें दिन शिव पार्वती मंदिर पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया । भंडारे में हिंदू मुस्लिम सिख्ख व ईसाई सभी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया तथा भागीदारी भी निभाई ।
             जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिला मुख्यालय हमेशा आपसी भाईचारे का मिसाल पेश करता रहा है परंतु ऐसा पहली बार हुआ है जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू त्योहार के अवसर पर ना सिर्फ सेवा का कार्य किया बल्कि भंडारे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । ऐसे समय में जब देश में जातिवाद वाद धर्मवाद हबी हो तो ऐसे आयोजन का बहुत बड़ा महत्व होता है  जन सेवा समिति के अध्यक्ष के रूप में साबान अली द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कराए गए विशाल भंडारे की चर्चा चारों ओर हो रही है । इस भंडारे में सभी जाति धर्म के लोग भेदभाव से परे होकर सम्मिलित हुए । इतना ही नहीं सभी पार्टियों के लोग इस में सम्मिलित हुए । यहाँ यह बताना आवश्यक है कि साबान अली का संबंध पीस पार्टी से है इसके बावजूद भंडारे में भाजपा विधायक पलटू राम  समाजवादी पार्टी के युवा नेता राकेश यादव पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल मन्नान सहित अन्य कई पार्टियों के लोग सम्मिलित हुए। इसके अलावा तमाम समाज सेवी विभिन्न धर्मों के लोग बड़ी संख्या में भंडारे का प्रसाद ग्रहण में किए । शाबान अली ने बताया की उनका प्रयास रहता है लोग आपसी भाईचारा बनाए रखें । राजनीति अपनी जगह है और भाई चारा अपनी जगह । आपसी भाईचारे से देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया जा सकता है । कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है । वह ऐसा आयोजन आगे भी करते रहेंगे । समिति के महामंत्री राधे श्याम मिश्र ने कहा कि भंडारे का आयोजन करके हम लोगों ने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि बलरामपुर की जनता आपकी भाईचारा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे