खुर्शीद खान
सुलतानपुर. पुलिस को चुनौती देते हुए अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र बल्दीराय के चौकी वलीपुर में बीती रात परसपुर गांव में प्राचीन मंन्दिर जालिपा देवी पर धावा बोल दिया। चोरों ने यहां रखी अष्ट धातु की कई मूर्ति पर चोरों नें हाथ साफ किया और फरार हो गए। सुबह गाँव वालों को जब भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दिया।
जानकारी के अनुसार प्राचीन जालिपा देवी मंदिर बरसों से यहां स्थापित था, जिसमें लोग सुबह और शाम आकर पूजा-अर्चना करते थे। ग्रामीणों की मानें तो पूर्वजों ने मंदिर में जालिपा देवी की लगभग दो सौ वर्ष से अधिक पुरानी 1 छोटी, 1 बड़ी तथा हनुमान जी की 1 बड़ी मूर्ति स्थापित कर रखी थी। बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की कीमत की इन मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे तो बिखरी हुई अन्य मूर्तियों को देखकर उनका माथा टंका। लोगों इधर-उधर मूर्तियों की तलाश शुरु किया, लेकिन मूर्तियाँ मंदिर में होतीं तो मिलती। इसके बाद घटना की सूचना बल्दीराय पुलिस को दी गई।
चोरी की घटना की सूचना पर बल्दीराय थाना अध्यक्ष एसपी सिंह व चौकी प्रभारी वलीपुर शिवाकांत तिवारी नें मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया तथा लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा। वही पुलिस ने
महेन्द्र तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ