Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:काग्रेस ने एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

राकेश गिरी 
बस्ती-समाज के निर्बल,कमजोर एवं पीडित वर्गों के उत्थान एवं समाज के अंतिम पायदान में खडे व्यक्ति को मूल भ्ूत सुबिधाओं को दिलाने के लिये प्रदेष कमेटी के आदेषानुसार जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय एवं वरिष्ट उपाध्ययक्ष डा0 वी0एच0रिजवीयूथ काग्रेस के प्रदेष महा मंत्री अकुर वर्माआदित्य तिवारीअनुसूचित जाती के जिला अध्यक्ष लालजी पहलवान के नेतृत्व में दर्जनो काग्रेसी कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय बस्ती में एक दिवसीय ‘‘राजीव गॉधी स्वास्थ्य सेवा‘‘ के नाम से षिविर लगा कर सैकडों व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनको सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुचाने का कार्य किया। उक्त जानकारी डा0 रिजवी ने अपने जारी बयान के माध्यम से बताया कि हम तथा हमारी पार्टी के लोग कार्यक्रम के तहत मरीजों की समस्याओं को सुनकर उनको मदद पहुचाने का कार्य किया है। तथा मरीजो को एक्सरे,पैथोलॉजी की सुविधा के बारे में जानकारी दिया। साथ ही हास्पिटल में आयी मरीजो की परेषानियों को सीएमओ बस्ती को पत्र देकर अवगत कराया। इस अवसर पर मानिक राम मिश्रकोष्ल त्रिपाठीगंगा प्रसाद मिश्रगुडडू सोनकरसुनील चौधरीविक्रम चौहान,अख्तर अलीलवकुष गुप्ताआलोक कुमारगोरख मिश्र सहित दर्जना कार्यकर्ता शिविर में षिरकत किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे