राकेश गिरी
बस्ती। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के आयोजनों के क्रम में आज विकास खण्ड कप्तानगंज में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। मेला एंव प्रदर्शनी का शुभारम्भ क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर परियोजना निदेशक/प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी आर0पी0सिंह एवं मण्डलीय उपनिदेशक सूचना डाॅ0 मुरलीधर सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी, क्षेत्रीय ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थंे। विधायक शुक्ल ने इस अपसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पूर्णरूप से सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा पर चल रही है। पं0 दीनदयाल उपाध्याय एक राष्ट्र पुरूष थे इन्होंने भारत ही नहीं पूरी मानवता के लिए अन्त्योदय एवं एकात्म मानववाद का सिद्धान्त दिया। जो सूचना विभाग की तैयार पुस्तिक में संक्षिप्त में उल्लिखित है। विकास को आगे बढाने के लिए दृढसंकल्पित हे। पं0 दीनदयाल उपाध्याय ने अपना पूरा समर्पित कर दिया था। आर्थिक तंगी एवं संघर्षों के बाद राष्ट्रीय सोच विकसित करने में आगे रहे। हमारी सरकार द्वारा विधिक व्यवस्था में सुधार, स्कूलों में ड्रेस व्यवस्था में सुूधार विकास में पारदर्शिता के साथ नजर, मुण्डेरवा चीनी मिल को चलाये जाने के साथ बाढ़ पर हमारी नजर लगी हुई है जिससे कि कोई भी व्यक्ति परेशान न हों। आप सभी लोागों का तथा विकास एवं सूचना विभाग द्वारा पर्दशनी लगाये जाने का स्वागत करता हूॅ तथा कार्यो की सराहना करता हूॅ। उक्त अवसर पर उपनिदेशक सूचना डाॅ मुरलीधार सिंह ने दीनदयाल जी के संघर्षो की कहानी एवं मथुरा जनपद के ग्राम नगला चन्द्रभान में जन्म 25 सितम्बर 1916 से उनका संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया। कहा कि उपाध्याय जी राष्ट्रवावद के प्रखर प्रवक्ता एवं अन्त्योदय जिसमें अन्तिम व्यक्ति का विकास तथा एकात्म मानववाद तथा समन्वित विकास की धारणा को आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार किसानों एवं गरीबों के लिए समर्पित है। जिसमें मण्डलायुक्त दिनेश कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में तथा दो अन्य जनपदों के जिलाधिकाािरयों के नेतृत्व में कुल 38 विकास खण्डों में अन्त्योदय मेंला तथा विकास के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। जिससे कि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। एवं नयी दिशा मिले। इसी में ऋणमोचन योजना एक व्यापक योजना है जिसका भी व्यापक प्रचार प्रसार पूरे मण्डल मे किया जा रहा है।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक एव प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि सुशासन और विकास तथा अन्त्योदय हमारा लक्ष्य है। राष्ट्र एवं समाज के प्रति समर्पण पं0 दीनदयाल जी की मुख्य घ्येय रहा। तथा उन्होंने इस भावना को मूर्त रूप देने के लिए अन्त्योदय एवं एकात्म मानववाद का सिद्धान्त दिया था जो पूर्णरूप से प्रासंगिक था। कार्यक्रम में आये हुए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि संतोष आर्या, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार त्रिपाठी, एडीओं हरिपूजन सिंह, रामकुमार निगम, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश शुक्ल, फिरोज खाॅ, संतराम चैधरी, एनआरपी नंद कुमार मिश्र, सीडीपीओ श्रीमती मिथलेश वौद्ध सहित महिला बाल विकास से गीता सिंह, उर्मिला वर्मा, शिखा मिश्रा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुभाष वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ