अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रौनाही थाना सत्ती चौरा पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी क्षेत्र से 11अगस्त को गायब हुई किशोरी को मंगलवार चौकी प्रभारी जमानत अली अब्बास ने मुखबिर की सूचना पर अपने हमराहियो के साथ कांटा चौराहा पर धर दबोचा और किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए महिला पुलिस के हवाले किया
प्रभारी अब्बास ने बताया कि मुखबिर से किशोरी के साथ इसी क्षेत्र के विनय कुमार के साथ आने की सूचना थी लेकिन मौके पर किशोरी मिली जिसे मेडिकल परीक्षण के लिए महिला पुलिस के हवाले कर दिया गया है और आरोपी विनय कुमार की तलाश की जा रही है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ