Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:अब राशन व तेल के लिए नही पड़ेगा भटकना मो.अलीम


अमरजीत सिंह 
 फैजाबाद:रुदौली तहसील के मवई ब्लाक क्षेत्र के अलग अलग गॉवों में ग्रामीणों की मौजूदगी में निर्विरोध नये कोटेदार का
चयन किया गया है यहा पर वर्षों से निरस्त चल रही थी सस्ते गल्ले की दुकान से ग्रामीणों को परेशानी का सामना चल रहा था 
     रुदौली तहसील क्षेत्र मवई ब्लाक मोहम्मद पुर दाउद पुर व बरतरा में गुरुवार को सुबह ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीन कुमार,हल्का दरोगा गजेन्द्र खरवार,व एड़ीओ कोपरेटिंव अरबिन्द वर्मा की मौजूदगी में नये कोटे में निर्विरोध चयन किया गया है ग्राम प्रधान अलीम खां उर्फ गुड्डू ने बताया कि लगभग छः माह पूर्व कोटेदार जगदीश यादव की मौत के बाद दुकान निरस्त कर बाबूपुर कोटेदार के यहा पर अटैच कर दी गयी थी तभी से ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते नया कोटा चयन के लिए हमारे द्वारा बराबर प्रयास किया जा रहा था गुरुवार को अशरफ को नया कोटेदार निर्विरोध चुन कर प्रकिया सम्पन्न किया गया और ग्रामीणों ने राहत की सॉस ली और युवा ग्राम प्रधान को सह्रदय धन्यबाद दिया 
         दूसरा कोटा मवई ब्लाक के बरतरा ग्राम सभा में रोशन लाल श्रीवास्तव को निर्विरोध चयन किया गया है प्रधान फहीम अहमद ऊर्फ पप्पू ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पहले अनिमियतता के चलते कोटा निरस्त कर दिया गया था जिसका चयन उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर मो.शमीम खॉ, रिजवान,मुकेश यादव,रमेश यादव,पंचम यादव, रफत उल्लां व कौशल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे दोनों ग्राम प्रधान की लोक प्रियता बनी मिसाल 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे