Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:बार एसोसिएशन रुदौली की आवश्यक बैठक सम्पन्न


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:बार एसोसिएशन रुदौली की एक आवश्यक बैठक अध्यछ राम नरेश यादव की अध्यच्छता में संपन्न हुई जिसका सञ्चालन महा मंत्री गोविन्द प्रताप सिंह ने किया।
मीटिंग में आम बजट पेश हुआ जिसमें पिछली कमेटी से प्राप्त धन व पिछली एल्डर्स कमेटी से प्राप्त धन व सदस्यता शुल्क व् दुकान का आवंटन व् पगड़ी आदि कुल मिला कर समस्त आय 430428/- (चार लाख तीस हज़ार चार सौ अठ्ठाइस रूपये)तथा कुल वार्षिक खर्च 272058/-दो लाख बहत्तर हज़ार अट्ठावन रूपए शेष रक़म 158370/- एक लाख अट्ठावन हज़ार तीन सौ सत्तर रूपए बचे। 
माह मंत्री ने जो बजट पास किया उसे मौजूद सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पास किया सभी सदस्यों ने इस कमेटी को आदर्श कमेटी घोषित किया
आज मौजूद कमेटी भंग करके एल्डर्स कमेटी की भी घोषणा की गयी।एल्डर्स कमेटी में श्री शिव मूर्ति शर्मा चेयर मैन तथा राम नरेश यादव रिटर्निंग ऑफिसर इसके अलावा श्री दाता राम रावत,सत्यनाम सिंह,उदय राज यादव,इम्तियाज़ अहमद सदस्य घोषित किये गए।
मीटिंग में शकील अहमद,अफसर रज़ा रिज़वी,इंद्रसेन मिश्रा ,राम भोला तिवारी,साहब शरण वर्मा,धनि राम यादव,उत्तम कुमार,अब्दुल जब्बार,उदय राज यादव,चौधरी अजीमुद्दीन, ,अली हैदर,गोरख नाथ तिवारी,अब्दुल हई खान,दाताराम रावत,फहीम अहमद,संतराम,गया शकर,अजय यादव,इम्तियाज़ अहमद,सुभाष पांडेय,कुलभूषण यादव व् कमरुद्दीन सहित तमाम अधिवक्ता  मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे