प्रतापगढ़:आज स्थानीय
स्टेडियम प्रतापगढ़
में स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ को खुले में शौच से मुक्त (ओ0डी0एफ0 कर ‘‘स्वच्छ प्रतापगढ़’’ बनाये जाने के उद्देश्य से एक क्रिकेट मैच का आयोजन
किया गया। इस मैच में श्री राजकमल यादव मुख्य विकास अधिकारी एकादश एवं श्री मिथलेश
कुमार सिंह ने कर्मचारी एकादश का नेतृत्व किया। सुश्री भानु प्रसाद जिला
क्रीड़ाधिकारी ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। स्वच्छ भारत मिशन ‘‘पावन प्रतापगढ़’’, ओ0डी0एफ0 जागरूकता हेतु क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। टास मुख्य
विकास अधिकारी द्वारा जीतने के उपरान्त पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया
गया। पहले बैटिंग करते हुये कर्मचारी एकादश ने निर्धारित 16 ओवरो में 78 रन बनाकर आल आउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुये
मुख्य विकास अधिकारी एकादश ने 13.2 ओवर में आसानी से मैच जीत लिया। जिसमें अतुल मिश्र
ने सर्वाधिक 26 रन बनाये।
मुख्य विकास अधिकारी श्री राजकमल यादव ने विजयी चैके के साथ 19 रन पर नाबाद रहे। विकास शुक्ल 14 रन एवं आलोक सिंह 12 रन बनाये। गेदबाजी करते हुये रणवीर और शहजाद ने 02-02 विकेट हासिल किये।
इस अवसर पर जनपद के कोने-कोन से आये हुये खिलाड़ियो
एवं कर्मचारियों को राजकमल यदव मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वच्छता जागरूकता की
शपथ दिलाते हुये आस-पास सफाई किये जाने का आवाहन किया गया। मुख्य रूप से कुवर सिंह
यादव पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी, विनीत यादव न्यायाधीश, अजय सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, सुषमा कुरील प्रान्तीय अध्यक्ष आंगनबाड़ी संघ, बविता सिंह, आदित्य शुक्ला, मो0 इकराम, रूद प्रकाश ओझा, मो0 अनीश खान, वकील अहमद जिला मंत्री महासंघ प्रतापगढ़, अश्वनी श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेमचन्द्र पाण्डेय, वृजेश, उत्तम नागर, कौशल, मृत्युन्जय, अजीत आदि अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने खिलाड़ियो का
उत्साह वर्धन किया। विजयी टीम के कप्तान मुख्य विकास अधिकारी महोदय को कु0 अमेजना सिंह ने तथा कर्मचारी एकादश की टीम को कु0 फातिमा द्वारा शील्ड प्रदान की गयी।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ