सुलतानपुर। पूर्व विधायक एवं अधिवक्ता अशोक पांडेय के निधन पर अधिवक्ता संघ ने गहरा शोक जताया है। सोमवार को उनके निधन को लेकर दीवानी सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। बार अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि उनकी विचारधारा व सरलता के मुकाबले बिरले लोग ही मिलते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कमी हमेशा इस जिले को खलेगी। महासचिव बद्री प्रसाद पांडेय ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि उनके निधन से बार को व जिलेवासियों को अपूर्णनीय क्षति हुई है। उनके निधन पर पूर्व अध्यक्ष नरोत्तम शुक्ल,प्रेमनाथ पांडेय,राय साहब सिंह,राघवेंद्र प्रताप सिंह,रामचरन सिंह,महेंद्र शर्मा ,अधिवक्ता आर्तमणि मिश्र,गिरीश मिश्र,जयंत मिश्र,अरुण पांडेय आदि ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दौरान दिवंगत पांडेय के निधन को लेकर दिन भर समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
पूर्व विधायक एवं अधिवक्ता अशोक पांडेय के निधन पर अधिवक्ता संघ ने गहरा शोक जताया
अगस्त 22, 2017
0
Tags


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ