Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भ्रष्टाचार पर प्रहार मुनादी बना हथियार


सतेन्द्र खरे 
कौशाम्बी:  सुनो-सुनो.. गांव वालो सुनो! उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आप लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय दिया जा रहा है। योजना गरीबों के लिए है। कोई ग्रामीण किसी प्रधान, दलाल या कर्मचारी को पैसे न दे। अगर कोई पैसा मांगता है तो उसकी शिकायत अधिकारियों से करें।कौशाम्बी जिले के नेवादा ब्लॉक में कुछ इसी अंदाज में भ्रष्टाचार पर वार किया जा रहा है। इस पहल के सूत्रधार बने हैं कौशाम्बी के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा। गंगा और यमुना के बीच आबाद और विकास की दौड़ में पिछड़े इस जिले कौशाम्बी में साक्षरता दर 64 फीसद है। भ्रष्टाचार की शिकायत आम है। यहां इन दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान के लिए ग्रामीणों को तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय भी बनवाया जा रहा है। इसमें प्रति लाभार्थी 12 हजार रुपये दिए जाते हैं। विकास खंड के माध्यम से यह योजनाएं चलाई जा रही हैं। डीएम के पास शिकायत आई थी कि प्रधान व दलाल इन योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर वसूली करते हैं। उन्होंने जांच कराई। कुछ सही मिलीं। रामपुर, गरौली, रक्सवारा के प्रधानों पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। लाभार्थी किसी को पैसा न दें, अब गांव-गांव में मुनादी शुरू करा दी है। फिलहाल नेवादा ब्लॉक चुना गया है।
 खंड विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी क्षेत्र के 74 गांवों में मुनादी कराने में जुटे हैं। प्रतिदिन एक ग्राम पंचायत में मुनादी कराई जा रही है। दो दिनों से गांवों में लाउडस्पीकर लगा ऑटो पहुंच रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे