सतेन्द्र खरे
कौशांबी : बारिश के चलते यमुना उफान पर हैं। इसके बाद भी माफिया बालू खनन रहे हैं। भोर के लुटेरे पुलिस से मिलीभगत कर रात के अंधरे में यमुना की धारा से बालू निकालकर उसे खोखला कर रहे हैं और बालू को ठिकाने लगा देते हैं। स्थानीय लोगों इस मामले को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। कौशांबी जिले में बालू का अवैध कारोबार वर्षो से फल फूल रहा है। यहां से अवैध खनन को लेकर सीबीआइ की जांच चल रही है। इसके बाद भी जिले में बालू का अवैध खनन नहीं रुका है। बालू घाटों का कई सालों के बाद इस वर्ष छह माह का अस्थाई पट्टा हुआ है। बारिश के कारण खनन बंद कर दिया गया था। कम समय मिलने से क्षेत्र की बालू की मांग पूरी नहीं हो सकी। इसी का लाभ माफिया उठा रहे हैं। रात के अंधेरे में माफिया स्थानीय पुलिस से मिलकर नदी से अवैध बालू की निकासी कर रहे। घाट के किनारे रहने वाले लोग इस कार्य में माहिर होते हैं। रात के अंधेरे में पानी के बीच नाव रोकर बालू निकाली की जाती है। फिर सुबह होते ही वह बालू ठिकाने लगा दी जाती है। रोजारा रात भर में 15 से 20 ट्रक बालू नदी से निकाली जा रही है। आठ स्थानों पर हो रहा है खनन l बालू निकासी का यह खेल कौशांबी थाना क्षेत्र के घाटों पर सबसे ज्यादा हो रहा है। स्थानीय लोग इसको लेकर खुलकर विरोध तो नहीं करते, लेकिन वह फोन पर प्रशासन व पुलिस को इसकी जानकारी देते हैं। लोगों की माने तो सिंघवल के अलावा सबसे अधिक बालू की निकासी हिसामबाद व महिला घाट से होती है। घाट शुरू होने से पहले ही हो जाएगा लाखों का खेल l बारिश के कारण बालू घाट बंद हैं। ऐसे में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में तेजी के साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण के लिए बालू की इन दिनों काफी मांग है। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से घाट शुरू होगा। तब तक माफिया अवैध तरीके से बालू निकालकर लाखों का खेल कर लेंगे। 1डंप बालू उठाने की मिली अनुमति जिले को 31 दिसंबर तक ओडीएफ घोषित किया जाना है। इसके लिए शौचालय निर्माण किया जाना जरूरी है। इसके साथ ही तमाम विकास कार्य बालू न मिलने के कारण प्रभावित है। इसलिए जिलाधिकारी ने सरकारी कार्य के लिए डंप की गई बालू के उठान की अनुमति दे दी है। खनिज विभाग की ओर इस सरकारी काम के लिए बालू उठानने लिए रवन्ना भी जारी कर दिया है। ऐसे में माफिया एक बार फिर सरकारी व डंप बालू की आड़ में अवैध कारोबार शुरू कर दिया।
क्या कहते है थानाध्यक्ष कौशाम्बी
राकेश चंद्र थानाध्यक्ष कौशांबी का कहना है कि क्षेत्र से बालू निकासी नहीं हो रही है। यह केवल अफवाह है। पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। कुछ शिकायतें मिली थी तो चेकिंग के दौरान आज एक ट्रैक्टर बालू को पकड़ा भी है। जो अवैध तरीके से लेकर जा रहा था। उसको सीज कर दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ