प्रतापगढ।बाजार से घर लौट रहे चिकन व्यवसायी को नागापुर मोड़ के समीप बाइक सवार युवकों ने तमंचा सटाकर हजारों रूपये लूट लिये। व्यवसायी के शोर मचाने पर जब तक आसपास के लेाग पहुंचे, लुटेरे फरार हो चुके थे। घटना जेठवारा क्षेत्र के कटरा गुलाब सिह बाजार की है। जानकारी के अनुसार उक्त बाजार निवासी शकील अहमद अंसारी रविवार की शाम साढे सात बजे गोकुलाबाजार से घर लौट रहा था। रास्ते में नागापुर मोड के समीप बाइक सवार पहुंचे दो युवकों ने तमंचा सटाकर उसके पास रहा 42 सौ रूपये नकदी छीनकर भाग निकले। बता दें कि यह वही जगह है जहॉ पेट्रोल पम्प कर्मी को गोली मारकर लुटैरों ने कैश लूट लिया था। व्यवसायी के शोर मचाने पर जब तक आसपास के लेाग पहुंचे तब तक लुटेरे भाग चुके थे। इस स्थान पर हो रही लूट की घटनाओं से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ