Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:अधिवक्ता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या करने के मामले में,दो आरोपियों न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश


खुर्शीद खान 
सुल्तानपुर।अधिवक्ता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को बरामद असलहे के साथ गिरफ्तार कर सीजेएम की अदालत में पेश किया गया। जिनकी रिमांड स्वीकृत कर प्रभारी सीजेएम प्रभानाथ त्रिपाठी ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया है।मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के उसरापुर गांव से जुड़ा है,जहां के रहने वाले अधिवक्ता अनुराग पांडेय बीते चार अगस्त की शाम को बाइक से घर के लिए जा रहे थे ।इसी दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने मनीरामपांडेय का पुरवा के पास उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे गोली लगने से उनकी मौत हो गई। इस मामले में अधिवक्ता के बेटे रत्नाकर पांडेय ने अपने गांव के ही विनीत पांडेय पर जेल से साजिश रचकर अपने पिता की हत्या कराने का आरोप लगाया ।इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ तफ्तीश के दौरान आरोपी कृष्णाशु उर्फ अंशु पांडेय निवासी डारीडीहा- मुसाफिरखाना, नरेंद्र द्विवेदी निवासी पूरेजयपाल कापुरवा मजरे तरसड़ा थाना मुंशीगंज व जेल में निरुद्ध विनीत पांडेय का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने मामले में आरोपी नरेंद्र द्विवेदी मय असलहा व कृष्णाशु उर्फ अंशु को गिरफ्तार कर मंगलवार को सीजेएम की अदालत में पेश किया। जिनकी रिमांड स्वीकृत कर अदालत ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे