Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:पुलिस और आबकारी टीम ने 1000पेटी अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद


खुर्शीद खान 
सुल्तानपुर।हरियाणा प्रदेश से ट्रक नंबर U62T3295 पर लोडकर लायी जा रही 1000 पेटी अंग्रेजी शराब को कोतवाली नगर पुलिस वा आबकारी टीम ने बरामद करने में सफलता पायी।थाना कोतवाली नगर में सीओ श्यामदेव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की मुखबिर की सुचना पर कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा एवं आबकारी टीम ने नगर के प्यागीपुर के पास उक्त ट्रक को रोका।तलाशी लेने पर उस पर लदी 1000 हजार पेटी अरुणांचल प्रदेश की शराब बरामद हुई।ट्रक में मौजूद लोग इसके बारे में सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे सके।उनके पास अभिलेख फर्जी पाये गए।पुलिस ने उनका परिचय पूछा तो एक ने अपना नाम शबरी शाह पुत्रं मंजूर शाह निवासी शिवपुर मुंडला थाना हाड पिपलिया जनपद देवास मध्यप्रदेश तथा दूसरे ने सलमान शाह उर्फ़ बबलू पुत्र सुल्तान शाह पता उपरोक्त बताया।पुलिस ने बरामद शराब वा ट्रक को सील कर मुकदमा अपराध क्र0 620/17 धारा-419/420/457/468/471 भ0दण्ड़ वि0 की धारा 60/72 एक्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल रवाना किया जायेगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे